युवा मंच ने पीएम मोदी से पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि से मंहगाई में बेतहाश इजाफा होगा, इसलिए मोदी सरकार को तत्काल डीजल के थोक मूल्य में 25 रुपए की भारी बढ़ोतरी समेत एलपीजी आदि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेना चाहिए। युवा मंच ने मोदी सरकार से यह मांग की है।
युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उछाल का तर्क देकर पेट्रोलियम उत्पादों में मूल्य वृद्धि को जायज ठहराने की कोशिश की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है। दरअसल मोदी सरकार ने अपने तकरीबन 8 साल के कार्यकाल में पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी कर जनता पर बोझ डाला है। वहीं दूसरी ओर कारपोरेट घरानों को मुनाफाखोरी-लूट की खुलेआम छूट दी गई। यही वजह है कि विषमता की खाई में तेजी से इजाफा हुआ है और कोरोना काल में भी अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई हुई है।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने भी पेट्रोलियम उत्पादों में लगे भारी टैक्स में कटौती कर डीजल, पेट्रोल व एलपीजी के दामों में कमी करने की मांग की है जिससे मंहगाई पर रोक लग सके। बताया कि युवा मंच रोजगार अधिकार के सवाल पर प्रदेश में पुनः छात्रों से संवाद शुरू करने की कार्य योजना तैयार कर रहा है, इसमें मंहगाई व निजीकरण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा। कमर तोड़ महंगाई ने आम जनता के जीवनयापन को जटिल बना दिया है सरकार को महंगाई पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे वरना जनता को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।