12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करेंगे, बीजेपी नेताओं के घर का घेराव करेंगे
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मोदी सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने पूरी तरह से ठुकरा दिया है। किसानों संगठनों ने तीनों कृषि कानून और बिजली बिल 2020 को एक बार फिर से रद्द करने की मांग दोहराते हुए अपना विरोध जारी रखने की बात कही है। किसान संगठन 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेंगे और 12 दिसंबर तक दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया जाएगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को पूरे देश टोल प्लाजा को फ्री कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के नेताओं के घरों का घेराव करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के तहत हुई बैठक में किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि किसानों की समस्या को हल करने के प्रति मोदी सरकार का रवैया गंभीर नहीं है और हेकड़ी भरा है। कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों की संख्या बढ़ेगी और सभी राज्यों में जिलास्तर पर धरना शुरू किया जाएगा।

किसानों द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णय:
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के राष्ट्रीय वर्किंग की आज सुबह हुई बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:
किसानों की मांग के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। अत: सभी किसान संगठन एकजुट होकर इसका विरोध करते हैं।
किसान संगठन देश के पूंजीपति अडाणी, अंबानी, जमाखोरी के खिलाफ अभियान चलाएगी।
देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर धरने का आयोजन होगा
-सभी संगठनों एवं राजनीतिक दलों से संघर्ष को तेज करने के लिए दिल्ली में किसानों को गोलबंद करने में सहयोग करें।