हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी का बसपा से मोहभंग की चर्चा तेज
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वांचल के कद्दावर ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी का परिवार हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो सकता है। हरिशंकर तिवारी के परिवार को सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। बताया जा रहा है कि हरिशंकर तिवारी के बेटे व चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी का हाथी से मोहभंग हो गया है। हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर ऊर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से दो बार सांसद रह चुके हैं।
बताया जाता है कि बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी से बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज चल रही हैं। पिछले दिनों पार्टी संगठन की तरफ से विनय तिवारी से कहा गया कि उनके विधानसभा की स्थिति ठीक नहीं है।
ऐसे में यदि बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी हाथी छोड़ साइकिल की सवारी करते हैं तो पूर्वांचल विशेष तौर पर गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल के ब्राह्वाण वर्ग को साधने में सपा को मदद मिलेगी। वैसे भी पिछले कुछ महीनों से ब्राह्मण वर्ग को साधने के लिए समाजवादी पार्टी कई सम्मेलन कर चुकी है।
हरिशंकर तिवारी ने मुलायम सिंह यादव को दी थी बधाई:
पिछले दिनों 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर हरिशंकर तिवारी ने उन्हें बधाई देते हुए अपना पुराना मित्र एवं सहयोगी बताया था।
बता दें कि हरिशंकर तिवारी को पूर्वांचल का पहला बाहुबली नेता माना जाता है। 90 के दशक में वीरेंद्र शाही और हरिशंकर तिवारी के बीच गैंगवार जगजाहिर था। इन दोनों नेताओं की वजह से पूर्वांचल ब्राह्मण बनाम ठाकुर दो खेमा में बंट गया था।
हरिशंकर तिवारी ने 1985 में जेल में रहते हुए चिल्लूपार से विधानसभा चुनाव जीता था। 1997 से लेकर 2007 तक उत्तर प्रदेश की हर सरकार में हरिशंकर तिवारी मंत्री बने। हालांकि 2007 और 2012 में इन्हें पराजय मिली। 2017 में इनके पुत्र विनय शंकर तिवारी यहां से विधायक चुने गए।
महाराजगंज के ब्राह्मण नेता भी हो सकते हैं शामिल:
इनके अलावा महाराजगंज जनपद से ताल्लुक रखने वाले एक बड़े ब्राह्मण नेता भी सपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
पूर्वांचल में सपा के ब्राह्मण चेहरे:
फिलहाल पूर्वांचल में सपा ने कई ब्राह्मण चेहरों को आगे बढ़ा रही है। सिद्धार्थनगर के निवासी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, 5 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, बलिया के रहने वाले पूर्व विधायक सनातन पांडेय जैसे नेता सपा के ब्राह्मण चेहरे हैं।