यूपी 80 न्यूज़, पटना
बिहार के डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सम्राट चौधरी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव पर दिये गये विवादित बयान से हिंदी पट्टी की राजनीति में हलचल मच गया है। सम्राट चौधरी ने टिकट को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी तक को नहीं । उन्होंने अपनी बेटी को टिकट तब दिया जब उसकी किडनी ले ली। सम्राट चौधरी के इस बयान की निंदा हो रही है और सम्राट चौधरी से माफ़ी की मांग की जा रही है।
लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं l टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा l पहले उससे किडनी लिया फिर उसको टिकट दिया l#LaluYadav #Bihar #LokSabhaElection2024 #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/31B84t5mDE
— Samrat Choudhary (Modi Ka Parivar) (@samrat4bjp) March 22, 2024
बेटी ने लालू यादव को किडनी की थी डोनेट:
लालू यादव की किडनी खराब होने पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी।
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1771111511890509937
रोहिणी ने क्या कहा:
सम्राट चौधरी के बयान पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया है. रोहिणी ने बिना नाम लिए कहा कि मैं लालू जी की बेटी हूँ, ओछी सोच व ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी। सही गलत का फैसला जनता करेगी।
बता दे कि इस बार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी लोक सभा चुनाव लड़ रही हैं। रोहिणी को छपरा से उम्मीदवार घोषित किया गया है।