मिर्जापुर के प्रतिष्ठित कारोबारी नारायण जी अग्रवाल के निधन से काफी आहत हैं भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
कोरोना मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही वाले मिर्जापुर सदर से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा के बयान (स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड मरीजों के साथ लापरवाही ) को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गंभीरता से लिया है। मंडलायुक्त ने इस बाबत जनपद के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से कल तक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
मंडलायुक्त ने कहा कि तथ्यपरक आख्या दिनांक 17 अप्रैल तक उपलब्ध करावें। आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कोविड मरीजों के साथ पूरी मानवीय संवेदना के साथ उनका उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो भी सबसे अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं मरीजों को मुहैया कराई जाए। आयुक्त ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये है मामला:
सदर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडिया में रत्नाकर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, “
शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी नारायण जी अग्रवाल की गुरुवार को तबियत खराब हो गई। जांच में कोरोना पाजिटिव पाया गया। इस मामले में मैं स्वयं सीएमओ से बात करके भर्ती कराने की बात की, बावजूद इसके गंभीर मरीज को बाहर रखा गया। बावजूद इसके उन्हें वेंटिलेटर नहीं दिया गया। सुबह में 4 बजे उनका देहांत हो गया, इसके बावजूद मुझे 8 बजे तक गुमराह किया गया और कहा गया कि वह जिंदा हैं। इस मामले में सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले में सीएम योगी को पत्र लिखेंगे कि मिर्जापुर अस्पताल में भ्रष्टाचार है। यहां पर बगैर पैसे के किसी का इलाज नहीं हो रहा है।“