सोशल मीडिया Social Media का सहारा एवं शीघ्र सक्रियता से पुलिस UP Police को मिली सफलता
यूपी80 न्यूज, बलिया
बदले दौर में माता-पिता Parents की अच्छी बातें भी किशोर और किशोरियों को नागवार गुजर रही है। कई बार माता-पिता की छोटी सी डांट से नाराज होकर ये नई पीढ़ी new generation घर छोड़कर चली जा रही है। इसका खामियाजा माता-पिता के साथ-साथ भटके हुए इन युवक-युवतियों को भी भुगतना पड़ता है। जहां माता-पिता अपने जिगर के टुकड़े के रास्ते से भटकने को लेकर परेशान हो जाते हैं, तो वहीं नई पीढ़ी अपना भविष्य बर्बाद कर बैठती है।
बलिया जनपद Ballia District के उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड Belthra Road नपं के वार्ड नम्बर 8 में शनिवार की सुबह दूध लेने के दौरान गायब हुई किशोरी को सीयर चौकी प्रभारी की सक्रियता से उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया गया। बाद में किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
बिल्थरारोड नपं के वार्ड नंबर 8 निवासी निवासी रामजी सिंह की पुत्री शनिवार की सुबह 8 बजे घर से दूध लेने निकली। काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजन काफी चिंतित हो गए। किशोरी की बहन रिमझिम सिंह पुत्री रामजी सिंह ने इस सम्बन्ध में उभांव पुलिस को एक तहरीर देकर अपनी बहन का पता लगाने की गुहार की। तहरीर के आधार पर सीयर पुलिस चौकी प्रभारी आर0के0 सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, कांस्टेबल रामप्रकाश यादव, कांस्टेबल अंकुर कुमार वर्मा, के साथ पीड़िता तथा उसके नाना अभिमन्यु सिंह को साथ लेकर रेलवे स्टेशन व क्षेत्र के आस-पास के गांव में गुमशुदा की तलाश की।
पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा:
पुलिस ने बकायदा इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। पुलिस की सक्रियता का परिणाम रहा कि गुमशुदा ने खुद कहीं से फोन करके बताया कि वह अपनी सहेली के घर पर है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसके द्वारा यह जानकारी दी गई कि वह मम्मी से नाराज होकर अपने सहेली के यहां चली आई थी। पुलिस ने उक्त किशोरी को उसकी बहन, नाना तथा मम्मी की उपस्थिति में उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कोरोना काल के दौरान भी सीयर पुलिस चौकी प्रभारी की तत्परता व सहयोग से गुमशुदा के परिजन काफी प्रसन्न नजर आए।
पढ़ते रहिए www.up80.online मनरेगा मजदूरों के हितों के लिए यूपी के 30 जिलों में नियुक्त होंगे लोकपाल