कृषि कानून पर चर्चा की बजाय वापसी चाहते हैं किसान संगठन Farmers organisation
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानून agriculture act की वापसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार central government कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर गंभीर नहीं है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल कृषि कानून वापस ले।
पढ़ते रहिए www.up80.online अन्नदाता की परेशानी देखकर भड़के मोदी के हनुमान, बोले- काले कानून वापस लो
भारतीय किसान यूनियन Bhartiya Kisan Union के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Rakesh Tikait ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar कृषि कानून की वापसी को लेकर गंभीर नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने चर्चा के बहाने अधिकारियों को लेकर मीटिंग से बाहर निकल गए। भाकियू BKU के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि अब किसान संगठन कृषि कानून पर चर्चा की बजाय वापसी चाहते हैं।
किसान संगठनों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की इस दलील पर भी नाराजगी जताई है, जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि कानूनों की वापसी के लिए राज्य सरकारों से बातचीत की जाएगी। किसानों ने यह भी कहा है कि सरकार का जो भी फैसला हो, उसे लिखित में किसान संगठनों को दिया जाए, उसके बाद ही आगे की बातचीत शुरू होगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों की सच्चाई