रणनीति के तहत भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी
पटना, 10 अक्टूबर
भाजपा ने एक सुनियोजित रणनीति के तहत नीतीश कुमार पर अपने नेताओं के जरिए हमला करवाना शुरू कर दी है। प्रदेश के नेताओं के बाद अब भाजपा के दूसरे नेता भी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चेतावनी दी है कि यदि नीतीश कुमार को अपनी राजनीति बचानी है तो बिहार में भाजपा को बड़ा भाई माने।
सु्ब्रमण्यम स्वामी ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी है कि यदि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव जीतना है तो भाजपा को बड़ा भाई स्वीकार करें। स्वामी ने यह भी कहा कि बिहार तो हमारा पुराना गढ़ रहा है। उन्होंने अपने विवादित नेता गिरिराज सिंह के बयान का भी समर्थन किया है।
यह भी पढ़िये: सपा में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी
बता दें कि पिछले कुछ महीने से भाजपा और जेडीयू नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी बढ़ती जा रही है। गिरिराज सिंह आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार से दूरी बनाई।
यह भी पढ़िये: भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा, “सीएम पद छोड़ें नीतीश कुमार”
बलिया जनपद से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पटेल कहते हैं, “भाजपा द्वारा एक सोची-समझी रणनीति के तहत नीतीश कुमार को कमजोर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के खिलाफ भाजपा कर रही है। भाजपा किसी को अपने समानांतर खड़ा होने देना नहीं चाहती है और इसके लिए तमाम हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। “