चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सबने झोंकी ताकत
प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रतापगढ़ सदर से चुनाव लड़ रहे अपना दल (एस) प्रत्याशी राजकुमार पाल के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रतापगढ़ के कंधरपुर इलाके में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ दमन की धरती रही है। मेरे पिता डॉ.सोनेलाल पटेल ने यहां के मजलूमों, गरीबों को हक दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने प्रतापगढ़ में गरीबों के बीच एक मसाल जलाया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे पिता के संघर्ष का ही फल है कि आज प्रतापगढ़ से समाज के निचले तबके के लोग विकास की मुख्यधारा में आने लगे हैं। अपना दल (एस) को पहली बार सफलता भी प्रतापगढ़ में मिली थी और उसके बाद यहां पर पार्टी को लगातार सफलता मिलती रही है। इस जनपद ने पार्टी को विधायक, सांसद सब दिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजकुमार पाल आप सबके बीच के हैं, सदैव आपके बीच रहेंगे, आपके सुख-दु:ख के साथी हैं।
यह भी पढ़िये: सपा-बसपा प्रत्याशियों ने खुद संभाला मोर्चा, बड़े नेता प्रचार से दूर
कृष्णा पटेल सपा में शामिल:
उधर, अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने शनिवार को कांग्रेस को अलविदा कहते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी ब्रजेश वर्मा पटेल का प्रचार भी किया।
यह भी पढ़िये: योगी सरकार ने एक झटके में 25 हजार होमगार्ड्स को बेरोजगार किया
रणजीत पटेल ने रोड शो किया:
वरिष्ठ अधिकारी पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कूदने वाले बसपा प्रत्याशी रणजीत पटेल ने शनिवार को प्रतापगढ़ में रोड शो किया। उनके साथ उनकी पत्नी एवं जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से विधायक सुषमा पटेल भी थीं।