महज सवा साल में 31.09 लाख पर्यटक इसे देख चुके हैं
‘Statue of Unity’ in 8 Wonders of SCO
नई दिल्ली, 16 जनवरी
लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की याद में निर्मित “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘शंघाई सहयोग संगठन’ (एससीओ) ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को एससीओ के आठ अजूबों में शामिल किया है। फिलहाल एससीओ में भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल हैं।
बता दें कि महज सवा साल में ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को 31.09 लाख देशी-विदेशी पर्यटक देख चुके हैं और इससे गुजरात पर्यटन विभाग को 79.94 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।
यह भी पढ़िए: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं। इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा”
इस ऐतिहासिक स्थल को देखने रोजाना लगभग 15000 पर्यटक आ रहे हैं। फिलहाल दुनिया के सात अजूबों में भारत के ताजमहल को शामिल किया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर कुमार ने इस खुशखबरी की ट्वीट के जरिए जानकारी दी और एससीओ के इस पहल की सराहना की।
यह भी पढ़िए: सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग जारी रहेगी: अनुप्रिया पटेल