यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले सपा के नेताओं ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़कर सदन पहुंचे।

अतुल प्रधान ने कहा कि अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों का अपमान किया जा रहा है, वह सहन करने योग्य नहीं है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीँ सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अपने साइकिल में मटकी टांग रखी थी, जिसपर लिखा हुआ था नैतिकता का अस्थि कलश। बजट सत्र से पहले महाकुंभ को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में लगा है।