उन्हें लेने दोनों बेटों के साथ प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान Azam Khan शुक्रवार को 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट Supreme Court ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है। जेल से रिहा होने के बाद उन्हें लेने के लिए उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब आजम एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव Shivpal Yadav भी सीतापुर जेल पहुंचे।

अखिलेश यादव ने स्वागत करते हुए कहा-झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!
आजम खान के रिहा होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है-
“सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!”

जेल से रिहा होने के बाद आजम खान सबसे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता Anoop Gupta के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने आलू और पनीर का पराठा नाश्ता में लिया और आधा घंटा रहने के बाद आजम खान वहां से रामपुर Rampur के रवाना हुए। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी थी। इस दौरान उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी ने ही आजम खान का पूरा ध्यान रखने को कहा था। उन्होंने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं होने की वजह से आजम खान उनसे मिलने आए थे।
आजम खान के खिलाफ कुल 89 मामले:
सपा नेता आजम खान के खिलाफ कुल 89 मुकदमे दर्ज हुए हैं, इन सभी मामलों में अब उन्हें जमानत मिल चुकी है। उच्चतम न्यायालय ने संविधान की धारा 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आजम को अंतरिम जमानत दी है।