दुकानदारों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
जनपद के व्यापारियों, उद्यमियों एवं पेट्रोल पम्प मालिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर संभव मदद करेगी। सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जनपद के कारोबारियों को यह आश्वासन दिया है। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने दुकानों व संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के प्रमुख व्यापारी, उद्योगपति एवं पेट्रोल पम्प मालिक शामिल थे।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा व्यापार संघ से रतनलाल गर्ग, विमल अग्रवाल, मिठाईलाल सोनी, अजीत सिंह अग्रहरी, चन्दन केशरी, उमेश केशरी, संतोष केशरी, शरद जायसवाल, संकल्प द्विवेदी, श्रीकान्त गुप्ता, अजीत कुमार, सूरज ओझा, राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहें।