जनपद में 29 अप्रैल को चुनाव और 2 मई को है वोटों की गिनती
संतोष कुमार निषाद, सोनभद्र
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव में सोनभद्र जनपद में दस्तावेजों की खामियों एवं नामांकन त्रुटियों की वजह से 331 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गएं। अब जनपद में 24131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के 2 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के 58 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य के 239 प्रत्याशी और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 32 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हो गयें।
अब जिला पंचायत सदस्य हेतु 765, ग्राम प्रधान पद हेतु 6680, ग्राम पंचायत सदस्य हेतु 11619 और क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 5067 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को जनपद में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा हो गया। जिला पंचायत सदस्य के लिए जिलाधिकारी और अन्य तीन पदों ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों हेतु नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव निशान का आवंटन विकास खंडों पर किया गया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिन आवेदकों के नामांकन पत्रों में खामियां पायी गईं, उनको निरस्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के वार्ड 8-13 और 16-21 तक के एक-एक नामांकन पत्र निरस्त हुए। उन्होंने बताया कि 19-20 को नामांकन पत्रों की जांच के बाद बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा वापसी किया गया और फिर तीन बजे के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव निशान आवंटन किए गए। जनपद में 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 2 मई को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।