सांसद पकौड़ी लाल कोल MP Pakaudi Lal Kol ने कहा-नियमित तौर पर होता रहे रोजगार मेला Rojgar Mela का आयोजन
संतोष कुमार निषाद , सोनभद्र
सोनभद्र Sobhadra के राजकीय पॉलीटेक्निक लोढ़ी में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में जनपद के 2309 युवाओं को नौकरी दी गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामसकल MP Ramsakal एवं लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल Pakaudi Lal Kol ने 50 युवाओं को नियक्ति पत्र सौंपा।
मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, व्यावसायिक शिक्षा एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय पॉलीटेक्निक लोढ़ी में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को यूनिफार्म एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल MP Pakaudi Lal Kol ने रोजगार मेला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन नियमित तौर पर कराने की आवश्यकता है। राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सेवायोजन विभाग का प्रयास अच्छा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में जनपद में स्थापित औद्योगिक संस्थानों एवं कम्पनियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रयास किया जाय तथा केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के माध्यम से बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार/स्वतः रोजगार उपलब्ध कराया जाय।
47 कंपनियां शामिल हुईं:
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की जनपदीय एवं गैर जनपदीय कुल 47 कम्पनियां सम्मिलित हुई हैं। इनमें मुख्य रूप से हिन्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लि0 रेनूकूट, महेन्द्रा ग्रुप, माइक्रोमैक्स, लावा, फिलिपकार्ट, जाब एलर्ट, एस0बी0आई0 कार्ड, हैबेल्स, जी4एस सिक्योर, रोड कन्स्ट्रक्सन, यासिका मैनपावर, मदरसन सूमी, रबर मैन्युफैक्चरिंग, क्यूस ग्रुप, रिबल इन्फोटेक, वेलस्पन इण्डिया, यूनिक्स इण्टर प्राइजेज, इन्स्योर प्राइ0लि0 इत्यादि कम्पनियां शामिल हुईं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बलिया में आर्सेनिक प्रभावित लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल !
मेला में 8000 युवा पहुंचें:
रोजगार मेला में जनपद के लगभग 8000 युवा पहुंचें। इनमें से 6546 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार दिया, जिसमें 2309 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया और कम्पनी के एच0आर0 मैनेजरों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में संयुक्त डायरेक्टर आई0टी0आई0 मीरजापुर, जिला समन्वय कौशल विकास मिशन, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई, एम0आई0एस0 मैनेजर, निशान्त ओझा, कौशल विकास मिशन, रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहायक सेवायोजन अधिकारी, सच्चिदानन्द, आनन्द शंकर पाण्डेय, प्रदीप सिंह जमीह अहमद, हरेन्द्र खरवार, पवन कुमार सोनकर (रोजगार मेला प्रभारी), जगदीश सोनकर, अनुराग मिश्रा,विनोद एम0जी0एन0एम0 रमेश कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।