फिलहाल ट्रक मालिकों का धरना समाप्त, सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, डाला/सोनभद्र
खनिज बैरियर पर अधिकारियों की तैनाती के बावजूद ओवर लोड ट्रक पास होते हैं। इसके लिए क्रेशर प्लांट जिम्मेदार हैं, इसके बावजूद इसका खामियाजा केवल ट्रक मालिकों को भुगतना पड़ता है। सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि अगले 10 दिनों में उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो ट्रक मालिक भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे। शुक्रवार से चले आ रहे विरोध-प्रदर्शन को ट्रक मालिकों ने सोमवार को एसडीएम जैनेंद्र सिंह को ज्ञापन देने के बाद समाप्त कर दिया।
ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे चल रहा डाला के बाड़ी में विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रक मालिकों ने कहा कि अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग गंभीर समस्या है। जिसका जिम्मेदार केवल ट्रक मालिकों को बनाया जा रहा है। जबकि बिना परमिट के और मानक से अधिक की लोडिंग क्रेसर प्लांटों से की जाती है। लेकिन सम्बंधित विभाग क्रेसर प्लांटों पर सख्ती न कर केवल मोटरमालिकों पर कार्यवाही कर रहा है। जो बिल्कुल ही न्याय संगत नहीं है।
ट्रक मालिकों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से ओवर लोडिंग व बिना परमिट से गिट्टी-बालू की ढुलाई हो रही है। ट्रक एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करता है।
ट्रक मालिकों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि ट्रक मालिकों का आर्थिक व मानसिक दोहन बंद हो। इस अवसर पर ट्रक मालिक अमित चतुर्वेदी, मनीष सिंह, शशीकान्त दूबे, राजू चौबे, अजय सिंह, विजय केसरी, अमित पाण्डेय, लालबाबू सिंह, दिनदयाल, प्रभात उदय, सरफराज अंसारी, शशीभूषण, राजकुमार पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online महिला शिक्षामित्रों ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भेजी राखी