आम आदमी से लेकर मवेशियों की भूख भी शांत कर रहे हैं वैभव जैन, राजकिशोर कुर्मी व उनके साथी
सागर, 26 अप्रैल
यदि आप सागर जिला के गढ़ाकोटा क्षेत्र से गुजर रहे हैं और आप किसी कठिनाई में हैं, तो ऐसी स्थिति में आप युवा समाजसेवी वैभव जैन, राजकिशोर कुर्मी व उनके साथी से सहयोग ले सकते हैं। ये युवा समाजसेवी न केवल आपकी भूख-प्यास को दूर करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं, बल्कि उन मवेशियों की भी सेवा में जुटे हुए हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है।
वैभव जैन और राजकिशोर कुर्मी एवं उनके साथी लॉकडाउन के दौरान शहर के गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना भोजन तैयार करके वितरित कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों, राहगीरों को भी ये युवा समाजसेवी भोजन कराते हैं। किसी जरूरतमंद को दवा की जरूरत है तो सागर से लाकर देते हैं।
यह भी पढ़िए: किसान ने गैराज में बना दिया ‘कैप्टन बस्ती’ कम्बाईन हारवेस्टर
ये समाजसेवी इंसान के साथ-साथ मवेशियों की भूख शांत करने के लिए भी पूरी मेहनत कर रहे हैं। सागर रोड पर आपचंद के जंगल में सड़क किनारे बंदरों, मवेशियों को भूसा, सब्जियां पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं। बंदरों के लिए रोटियां, भटा, टमाटर, ककडी, लौकी आदि सब्जियां खिलाते हैं।
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल
यह भी पढ़िए: डॉ.रवीश कटियार ने महज 5 रुपए में तैयार किया मास्क