इंटरनेशनल स्तर पर कई अवार्ड जीत चुकी नेहा तोमर International Shooter Neha Tomar गांव में कॉलेज व स्टेडियम बनवाना चाहती है
यूपी80 न्यूज, मुजफ्फरनगर
मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह Miss India Diksha Singh के बाद अब इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर भी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव Uttar Pradesh Panchayat Election में कूद पड़ी हैं। नेहा तोमर Shooter Neha Tomar ने मुजफ्फरनगर के कुकड़ा ब्लॉक क्षेत्र स्थित अपने गांव मखियाली से ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन किया है।
नेहा ग्राम प्रधान बनकर गांव का विकास करना चाहती है। गांव के किशोरों और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहती है। नेहा गांव में कॉलेज और स्टेडियम का निर्माण करवाना चाहती है। नेहा के पिताजी कॉलेज के निर्माण के लिए 10 बीघा जमीन दान कर चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: चुनावी दंगल में उतरीं पूर्व मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह
21 वर्षीय नेहा तोमर ने 2018 में जर्मनी में जूनियर शूटिंग वल्र्ड कप में देश के लिए 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था और इसी वर्ग में टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
नेहा तोमर ने 2018 में ही कुवैत में आयोजित एशियन एयर गन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में भी सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा नेहा ने स्टेट और नेशनल स्तर पर अनेक पद जीत चुकी है।
पंचायत चुनाव में इस बार नेहा तोमर का गांव मखियाली महिलाओं के लिए सुरक्षित सीट हो गई तो नेहा ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उसकी मां रेणु तोमर और पिता राजीव तोमर ने भी बेटी को ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए प्रोत्साहित किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: 4 चरणों में होगा मतदान, 15 अप्रैल से मतदान शुरू