प्रसपा प्रमुख को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा अथवा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भी उतारने की चर्चा तेज
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव Shivpal Singh Yadav के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। शिवपाल यादव ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath से उनके आवास पर मुलाकाता की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट से अधिक देर तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।
राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहयोगी दलों की बैठक बुलायी थी, लेकिन शिवपाल यादव बैठक में शामिल नहीं हुए और बुधवार को वह मुख्यमंत्री योगी मिलने उनके आवास पर पहुंच गए। चर्चा है कि भाजपा उन्हें राज्यसभा भेज सकती है अथवा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उन्हें उतार सकती है।
शिवपाल यादव से पहले सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, सपा नेता शारदा प्रताप शुक्ला, शिव कुमार बेरिया कई लोग भाजपा में शामिल हो चुके हैं।