आजमगढ़ के मुबारकपुर से हैं विधायक, हालिया रिपोर्ट में प्रदेश के सबसे अमीर जनप्रतिनिधि हैं
Shah Alam alias Guddu Jamali resigned from the post of BSP MLA.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर विधायक एवं बसपा के विधान मंडल दल के नेता शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली ने अपने पद सहित विधायक पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म की ताजा रिपोर्ट में इन्हें उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर विधायक बताया गया है। इनके पास 118 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
बता दें कि महज 6 महीने पहले वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने शाह आलम को विधान मंडल दल का नेता बनाया था। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि शाह आलम के इस्तीफा से पूर्वांचल में बसपा जहां कमजोर होगी, वहीं समाजवादी पार्टी की साइकिल की गति और तेज होगी। आजमगढ़ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में शाह आलम के इस्तीफा से सपा अध्यक्ष का गढ़ और मजबूत होगा।
गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर से 2012 और 2017 में विधानसभा का चुनाव जीते हैं। इन्होंने 2014 में आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इन्होंने बसपा सुप्रीमो को भेजे इस्तीफा में कहा है कि वह 2012 से पार्टी से निष्ठापूर्वक जुड़े हैं, लेकिन पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है।