16 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज खुल जाएंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। योगी सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज 16 अगस्त से खुल जाएंगे। हालांकि स्कूल प्रबंधन को कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना होगा। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि अभी शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति ही रखी जाए।
सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए और स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है।
कॉलेजों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएं:
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी शिक्षकों और कार्मिकों के लिए भी विद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं।
दो पालियों में होगी पढ़ाई:
प्रदेश के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कॉलेजों में 16 अगस्त से दो पालियों में पढ़ाई होगी। दोनों पालियों में 50-50 फीसदी छात्र आएंगे, ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online 16 अगस्त से खुलेंगे विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज, गाइडलाइन जारी