अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने तत्काल बीएसए के तबादला एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की
मिर्जापुर, 23 अगस्त
मिर्जापुर जनपद में सरकारी स्कूल में नौनिहालों को मिड-डे मिल के तौर पर नमक-रोटी परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भोजन करते हुए बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का निर्देश और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उधर, अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी को तत्काल जनपद से बाहर स्थानांतरित करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
यह भी पढ़िये: जब देश की बात आती है तो पहले हम खड़े होते हैं, लेकिन बैठने की बात हो तो हमें पीछे भेज दिया जाता है: हार्दिक पटेल
आशीष पटेल ने कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में भारी भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसी वजह से ब्लॉक जमालपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड्डे-मिल के तौर पर सूखी रोटी खिलाने का प्रकरण है। मामले की सही जांच के लिए प्रवीण तिवारी को तत्काल जिला से स्थानांतरित करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। यह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।
जिला के डीएम अनुराग पटेल ने कहा है कि स्कूल में मिड-डे मील के दौरान बच्चों को रोटी नमक परोसे जाने के मामले में बीएसए के माध्यम से जांच कराई है। जांच में मालूम हुआ है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका का जुलाई से वेतन रोका गया है और स्कूल का प्रभार दूसरे प्रधानाध्यापक को दिया गया है। प्रथम दृष्टया दूसरे प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा न्याय पंचायत स्तर पर सुपरविजन करने वाले अरविंद त्रिपाठी को भी निलंबित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा बीएसए को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।