यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
“मैं मानने वाला नहीं हूं। मैं बहुत बेहया नेता हूं। थोड़ा-सा भी पानी पाएंगे, तो पूरी पोखरी में फैल जाएंगे। यूपी में शराब बंद कर दो, पैसा न हो तो हम देंगे।” गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुभासपा की ओर से रविवार को महिला हक अधिकार रैली के दौरान सुभासपा SBSP प्रमुख एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर Ex minister OP Rajbhar ने यह बात कही। उन्होंने बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी का आह्वान किया।

सुभासपा प्रमुख ने महिला हक अधिकार रैली के जरिए शराबबंदी को लेकर पुरजोर आवाज उठाई। रैली में यूपी के विभिन्न हिस्सों से महिलाएं आईं। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने सवाल पूछा, ”कितने लोग चाहते हैं कि यूपी शराब बंद हो जाए।”
ओमप्रकाश राजभर कहा,
”बिहार की तरह यूपी में भी शराब बंदी होनी चाहिए। गरीब और वंचितों की सबसे बड़ी समस्या शराब है। इसे बैन करना चाहिए। जिस दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन सबसे पहले शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। ”
राजभर ने कहा, ”राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीएम, एसडीएम और फाइटर प्लेन महिलाएं चला सकती हैं। तो इन्हें नौकरियों में भी 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, ” थाने पर जब बेटियां दरोगा, सीओ, एसपी-डीएम बनकर आएंगी, तो उन पर जुल्म कम होगा।”













