पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व अनुसूचित जाति-जनजाति SC-ST की एकजुटता का किया गया आह्वान
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं प्रसिद्ध समाजसेविका माता सावित्रीबाई फुले Mata Savitribai Phule की जयंती पर राजधानी स्थित बल्लभ भवन-हुसैनगंज Ballabh Bhawan_husain ganj में सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता सावित्रीबाई द्वारा महिलाओं के उत्थान empowerment of women के लिए किए गए योगदान पर चर्चा की गई।
संस्थापक सदस्य ज्ञान सिंह पटेल एवं पीसी कुरील ने पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति-जनजाति को जागरूक और संगठित होने का आह्वान किया और महिलाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर त्रैमासिक पत्रिका “लक्ष्य-आगे बढ़ो” के द्वितीय संस्करण एवं सर्व समाज सेवा संस्थान के नव वर्ष 2021 कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शामिल शहीद किसानों को मिले आर्थिक मदद: चौ.राकेश टिकैत
इस मौके पर पटेल प्रतिनिधि सभा, लखनऊ से महामंत्री डॉ.राजेश पटेल, ऑडिटर विजय कुमार पटेल, कार्यालय प्रभारी आशीष सिंह, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष यशपाल सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी, महासचिव राम भजन यादव, उत्तर रेलवे कर्मचारी ओबीसी संगठन के जोनल अध्यक्ष केएस कुशवाहा, मिशन भारत के शमशेर गाजीपुरी, अलीगढ़ से जवाहर लाल बघेल, सतीश चंद नायक, बांदा से शिव विलास सिंह और कृपाल सिंह वर्मा के अलावा लखनऊ से खेतेश्वर प्रजापति, समीम खान सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online कानपुर में सफल हुआ ‘जाति तोड़ो-देश जोड़ो’ कार्यक्रम