पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कौशांबी के दिलीप सिंह इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया
यूपी80 न्यूज, कौशांबी
“देश की 562 बिखरी हुई रियासतों को मिलाकर भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का त्यागमय जीवन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत” के निर्माण हेतु हम सबके लिए महान प्रेरणा है।“ लौह पुरुष की जयंती के मौके पर कौशांबी के दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाकरगंज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने यह बात कही। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कॉलेज में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अखंड राष्ट्र का निर्माण आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। देश को विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
इस मौके पर उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहरलाल पटेल, राष्ट्रीय सचिव डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव भानु सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिला आध्यक्ष कामता सिंह पटेल, जिला प्रभारी अरविद सिंह पटेल, राम मिलन पटेल, बबलू सिंह यादव, दीपक सिंह पटेल, राज कुमार आदि मौजूद रहे।