स्थानीय लोगों का आरोप-फोन तक नहीं उठाते हैं सफाईकर्मी
यूपी80 न्यूज, चौडगरा/फतेहपुर
जनपद के मलवां ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में तैनात सफाईकर्मी आए दिन गायब रहते हैं। जिसकी वजह से बजबजाती नालियों से सड़कों व खड़ंजों पर बहते गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
कई गांवों में कुछ पैसे पर सफाईकर्मियों ने अपने आदमी रखे हुए हैं। गांवों में तैनात सफाईकर्मी गांवों में क्यों नहीं दिखते, ये भी ब्लाक के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है। या तो उनकी शासन सत्ता में जबरदस्त पकड़ है या तो ब्लाक के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। या यूं कहें कि ब्लाक में एक सफाईकर्मी एडीओ (पंचायत) तक के आदेशों व निर्देशों को ठेंगे पर रखते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कर्मचारी अपने नियुक्ति वाले गांव में जाना तो दूर, वहां के ज़िम्मेदारों का फोन तक नहीं उठाते हैं। परेशान ग्रामीण ब्लाक अधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान हो रहें हैं। कोई सुनने वाला नहीं है विकासखंड के रानीपुर इसकी बानगी है, इससे जुड़े कई गांव के लोगों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिससे उन राहगीरों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है जो भारी बारिश व उफनाई नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। स्थानीय ग्रामीण सुधीर पांडेय, पवन पांडेय, अनूप पांडेय, सत्यम शुक्ला, शिवसागर सिंह, पारस सिंह, राजेंद्र निषाद, भोला निषाद, सुरेश निषाद आदि ग्रामीणों का कहना है कि कई माह से गांव में सफाई कर्मी नहीं आया, जिसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से की जा चुकी है। हर बार अधिकारी झूठा आश्वासन देकर टरका देते हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बजबजाती नालियो से उठती दुर्गंध के कारण जीना मुश्किल हो गया है।