यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा का बजट कल 20 फरवरी से शुरू होने वाला हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के पिटारे से भारी भरकम खजाना निकलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कल 20 फरवरी 2025-26 का अपना पहला बजट पेश करेगी। जिसमें संविदा कर्मचारी और शिक्षामित्र के मानदेय में इजाफा हो सकता है।
उम्मीद है कि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र सहित संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी का बहुत बड़ा तोहफा मिल सकता है। शिक्षामित्र सहित संविदा कर्मचारियों के मानदेय में कितनी बढ़ती बढ़ेगी? घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चर्चाएं तेज है। एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में संविदा कर्मचारी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की संख्या लगभग 7 लाख से अधिक है, जिन्हें 20 फरवरी को होने वाले यूपी विधानसभा बजट सत्र में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की तरफ से मानदेय में बढ़ोतरी का इंतजार हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: किसानों की समस्या होगी दूर, कलकलीया नदी पर शीघ्र शुरू होगी सिंचाई परियोजना
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे तथागुत बुद्ध की अंत्येष्टि स्थल रामाभार स्तूप