स्थानीय लोग हर बार जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हैं मुद्दा, लेकिन मिलता है केवल आश्वासन
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
जनपद से गुजरने वाली ससुर खदेरी नदी बाढ़ आने की वजह से लगभग दर्जन भर गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खखरेरू कोट रोड पर नदी में पुल नीचे बने होने के कारण बाढ़ का पानी ऊपर आ गयाय है, जिससे रहमतपुर खखरेरू बाजार आने वाले कोट दौलतपुर, मीना तारा, चंदनमऊ, अफजलपुर, चंदापुर मलूक, बारी कोट मकसूदन पुर, गाजीपुर, चंदनापुर, टिकुरा आदि गांव के लोग जान जोखिम में डालकर आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में इन गांवों के लोगों को आने-जाने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खखरेरू शिवपुरी बैंक व थाना खखरेरू, कोर्ट- कचहरी के काम से खागा आने जाने वालों को, इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों व सभी को प्रतिवर्ष वर्षा के दिनों में जान हथेली पर लेकर आवागमन करना पड़ता है।
नदी में बाढ़ आने पर परेशान ग्रामीण श्याम लाल, भोला निषाद, जालंधर पुर के राजेंद्र, फूलचन्द्र, गाजीपुर के संदीप, दरियापुर के राजू, वीरेंद्र आदि लोगों ने बताया कि बारिश में बाढ़ आने पर हम लोगों को बाजार हाट आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों का यह भी कहना है कि हर सरकार में इस समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक हम लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। वहीं बाढ़ से बदन मऊ, मानूपर, कुल्ली, नसीरपुर, डढ़िया, दरियापुर कोट आदि गांव के किसानों का दलहन-तिलहन आदि फसलों का भारी नुकसान हो रहा है।