पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ाना चाहते हैं जयंत चौधरी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) पूर्वांचल में भी पांव फैलाने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी से पूर्वांचल की 10 सीटें मांगी है, जिससे समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उधेड़बुन में है।
जानकारी के अनुसार रालोद पूर्वांचल में संत कबीर नगर की खलीलाबाद, कुशीनगर की फाजिल नगर, बस्ती जनपद की रुधौली, अंबेडकरनगर की टांडा, मिर्जापुर की चुनार, सहित वाराणसी, प्रयागराज, पीलीभीत में 10 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहता है।
बता दें कि पार्टी के कई बड़े नेता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं और इस बार ये सभी बड़े नेता विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मसूद अंबेडकरनगर के टांडा से, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार खलीलाबाद से, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में रालोद की कोर कमेटी के सदस्य राम आशीष राय, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र पटेल, बस्ती की रुधौली से सीट से राजा ईश्वर सिंह, पीलीभीत से मंजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। वैसे सूत्रों का कहना है कि सीटों को लेकर सपा और रालोद में अभी तक तालमेल नहीं बैठा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online घोषणा पत्र: एक करोड़ युवाओं को नौकरी व महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देगी रालोद