निषाद समाज Nishad Community के अधिकार को लेकर प्रयागराज Prayagraj के बसवार Baswar से शुरू हुई थी यात्रा
यूपी80 न्यूज, गाजीपुर
निषाद समाज के अधिकारों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी INC द्वारा 1 मार्च को प्रयागराज Prayagraj के बसवार से शुरू हुई ‘नदी अधिकार यात्रा Nadi Adhikar Yatra’ आज गाजीपुर जनपद में प्रवेश की। नदी अधिकार यात्रा अब तक 374 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर चुकी है। गाजीपुर में भारी संख्या में मौजूद निषाद समाज ने नदी अधिकार यात्रा का स्वागत किया।
‘नदी अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी रोजाना दर्जनों निषाद बाहुल्य गांवों में लोगों से संपर्क कर रहे हैं। यह यात्रा 20 मार्च को बलिया के माझी घाट पर समाप्त होगी। इस यात्रा में प्रयागराज के बसवार गांव के पीड़ित निषाद समाज के लोग भी शामिल हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनता का नेता: महज एक साल में अजय कुमार लल्लू की 23 गिरफ्तारियां
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ा समाज को ठगा है। योगी सरकार में पिछड़ों के ऊपर हमला बढ़ा है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र निषाद ने कहा कि नदियों के किनारे खेती करने का पहला हक निषादों का है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
पढ़ते रहिए www.up80.online निषाद समाज के अधिकार के लिए शुरू हुई ‘नदी अधिकार यात्रा’