गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए मिर्जापुर के ग्राम प्रधान की हो रही प्रशंसा
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के हिनौती माफी गांव में कोरोना का टीका लगवाइए और इनाम के तौर पर 5 किलो राशन व फल पाइए। ग्राम प्रधान की इस सराहनीय पहल का यह असर रहा कि शाम तक काफी लोगों ने टीका लगवाया।
हिनौती माफी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह ने अपने गांव को कोरोना मुक्त और शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु ऐलान किया था कि जो भी गांववासी कोरोना का टीका लगवाएगा उसको सरकारी राशन के अलावा प्रोत्साहन के तौर पर 5 किलो अनाज और फल दिया जाएगा। इस गांव में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि हिनौती माफी गांव के ग्राम पंचायत भवन पर मंगलवार को कोविड19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। टीकाकरण सेंटर को खूब सजाया गया था और टीका लगवाने के लिए आने वालों का फूलों से स्वागत किया गया। शाम तक यहां पर 92 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 50 लोगों को खुद प्रधान की तरफ से राशन वितरित किया गया।