पीएम मोदी के ओबीसी कार्ड से अपने बेस वोट बैंक की ओर वापस आने लगी सपा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
‘संसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़े पावें सौ में साठ।’
किसी जमाने में सामाजिक न्याय की लड़ाई को धार देने के लिए सोशलिस्टों ने इस नारे को गढ़ा था। मंगलवार को लोकसभा में ओबीसी आरक्षण सूची तैयार करने का अधिकार राज्यों को देने वाले बिल पर बहस के दौरान अखिलेश यादव ने यह नारा लगाते हुए आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को बढ़ाने एवं जातिगत जनगणना कराने की मांग की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीट में ओबीसी का आल इंडिया कोटा लागू करने और केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश के तीन दलित व तीन ओबीसी वर्ग के चेहरों को शामिल करने के बाद उत्तर प्रदेश में पिछड़ों व दलितों की राजनीति करने वाली प्रमुख विपक्षी पार्टियां अपनी पुराने विचारधारा पर वापस लौट रही हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को बढ़ाने की मांग की। उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती भी पिछड़ी जाति की जनगणना कराने की मांग की हैं।
अखिलेश यादव ने लोकसभा में ओबीसी आरक्षण सूची तैयार करने का अधिकार राज्यों को देने वाले बिल पर बहस के दौरान जातिगत जनगणना कराने की मांग की एवं आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने की मांग की।
भाजपा के ओबीसी नेताओं पर तंज:
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश से आने वाले भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भी मानते होंगे कि आरक्षण की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। लेकिन शायद मंत्री बनने की वजह से आपलोग कुछ कह नहीं सकते हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पिछड़ों का विकास एक या दो लोगों को मंत्री पद मिलने से नहीं होता है, बल्कि सभी को रोजगार के अवसर मिलने से होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को पिछड़ों ने ही बनाया है।
सत्ता में आने पर सपा कराएगी जातिगत जनगणना:
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराती है तो फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। बता दें कि अखिलेश यादव से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को हटाए जाने की मांग की।
हर जिले में ओबीसी सम्मेलन:
उधर, उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर रही है।