वेब पोर्टल www.jansunwai.up.nic.in के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं
यूपी80 न्यूज, 7 मई
यदि आप किसी अन्य राज्य में फंसे हैं और उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं अथवा आप उत्तर प्रदेश से किसी अन्य राज्य में जाना चाहते हैं तो आप वेब पोर्टल “जनसुनवाई” के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने फंसे लोगों के लिए वेब पोर्टल जनसुनवाई लांच किया है।
उत्तर प्रदेश में आने के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें: http://164.100.181.169/covid19_migrant_application_other
उत्तर प्रदेश से बाहर जाने के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें: http://164.100.181.169/covid19_migrant_application
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने ट्वीटर पेज पर इस लिंक को शेयर किया है एवं लोगों को विकल्प के तौर पर अन्य माध्यम की जानकारी दी है। इसी तरह उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों की वापसी के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर जारी
रजिस्ट्रेशन के दौरान ये जानकारी देनी होगी:
आपसे मोबाइल नंबर, ओटीपी और ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देनी होगी। क्या आप बीमार हैं अथवा क्या आप क्वारंटीन में थे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू हो गई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के 130 रेड जोन में यूपी के 19 जिले, लिस्ट में देखें अपने जिला की स्थिति