मुंबई Mumbai के हर इलाके में अभियान चलाया जाएगा
यूपी80 न्यूज, मुंबई
अवारा कुत्तों Stray Dogs को रात में दुर्घटना से बचाने के लिए मीठीबाई कॉलेज के छात्रों द्वारा ‘प्लेनेट फॉर प्लांट्स एंड एनिमल्स (पीपीए)’ द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है। सेलिब्रिटी काशिका कपूर की उपस्थिति में इस अभियान की शुरूआत की गई। इसके तहत इन अवारा जानवरों के गले में रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान को छह सप्ताह में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। अभियान की शुरूआत मरीन ड्राइव में संडे स्ट्रीट्स कार्यक्रम से किया गया।
पहले चरण में मरीन ड्राइव, जुहू बीच, दादर शिवाजी पार्क, बांद्रा कार्टर रोड, बैंडस्टैंड, वर्ली और पाम बीच रोड पर अवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अंधेरे में सड़क हादसों का शिकार हो रहे अवारा कुत्तों की दुर्दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।