बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले बहुजन समाज पार्टी के 9 बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को ज्ञापन देकर अलग बैठने की मांग की है। इन्होंने सदन में अलग दल के रूप में मान्यता मांगते हुए अलग बैठने की मांग की। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे जहां पूर्व से बैठते रहे हैं, वहीं बैठें। माना जा रहा है कि जल्द ही ये बागी विधायक नई पार्टी भी बना सकते हैं।
बसपा के निलंबित विधायकों में श्रावस्ती के विधायक असलम राइनी, प्रयागराज के मुजतबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद, सीतापुर के हरगोविंद भार्गव,
हापुड़ के असलम अली ढोलना, जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से सुषमा पटेल और आजमगढ़ के सगड़ी से वंदना सिंह शामिल हैं। इनके अलावा बसपा के दो विधायक रामवीर उपाध्याय और अनिल सिंह पहले से ही भाजपा के खेमे में बैठते हैं। अर्थात अब बसपा के पास केवल 6 विधायक ही रह गए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार बसपा में टूट, एकमात्र विधायक जमां खान जदयू में शामिल
इन बागी विधायकों का आरोप है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभी विधायकों के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था। इसके चलते उनमें नाराजगी है। बता दें कि इन विधायकों को पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से मिलने के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। उधर, बागी विधायकों की दलील है कि उनकी संख्या अब पार्टी के विधायकों की संख्या से ज्यादा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में हत्याओं का दौर शुरू: मायावती