सीएम योगी व अनुप्रिया पटेल की चुनावी सभा में शामिल हो सकती हैं रत्ना सिंह
लखनऊ, 15 अक्टूबर
प्रतापगढ़ से तीन बार की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह अब कांग्रेस छोड़ भाजपा की सवारी करेंगी! प्रतापगढ़ के गड़वारा में मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की चुनावी जनसभा में रत्ना सिंह भाजपा में शामिल होंगी और प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार पाल के समर्थन में वोट देने की अपील कर सकती हैं।
रत्ना सिंह का परिवार शुरू से कांग्रेसी रहा है। इसी परिवार के रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहें। राजकुमारी रत्ना सिंह के पिता दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार सांसद रहें और कांग्रेस की केंद्र सरकार में विदेश मंत्री रहें। राजकुमारी रत्ना सिंह वर्ष 1996, 1999 और 2009 में प्रतापगढ़ से सांसद चुनी गईं।