उड़ीसा के प्रसन्ना मोहंती महासचिव व वाराणसी के डॉ.अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए
नई दिल्ली, 5 मार्च
वरिष्ठ पत्रकार रासबिहारी को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का निर्विरोध तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। मूलत: उत्तर प्रदेश के वृंदावन निवासी रासबिहारी पिछले कई दशक से दिल्ली की राष्ट्रीय पत्रकारिता में सक्रिय हैं। रासबिहारी इससे पहले भी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव रह चुके हैं।
रासबिहार के अलावा ओड़िशा के प्रसन्ना मोहंती को महासचिव, वाराणसी के डॉ. अरविंद सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष पद पर भोपाल के प्रदीप तिवारी, जम्मू-कश्मीर के सैयद जुनैद, गुवाहाटी के भूपेन गोस्वामी, हरिद्वार के रामचंद्र कन्नौजिया और विजयवाड़ा के पुण्यम राजू निर्विरोध तौर पर निर्वाचित हुए हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के दो साल में होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है।
सचिव पद पर मथुरा के कमलकांत उपमन्यु, जयपुर के पंकज सोनी, चेन्नई के कंता कंडास्वामी और त्रिपुरा के प्रशांत चक्रवर्ती को चुना गया है। दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के.पी. मलिक सहित अन्य पदाधिकारियों ने निर्विरोध तौर से निर्वाचित सभी पत्रकारों को बधाई दी है।