यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा एक मासूम से रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है गांव की ही प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सोमवार की दोपहर में स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक वृद्ध द्वारा बच्ची को पकड़ कर उसे एक मड़ई में ले जाया गया। बाद में जब उसकी मां उधर से गुजर रही थी तो उसने मड़ई में उक्त वृद्ध के साथ अपनी बच्ची को नग्न अवस्था में उसके साथ गलत हरकत करते देखा। महिला को देखते ही वृद्ध बच्ची को छोड़कर एक शौचालय में जाकर छुप गया। इस दौरान वहां लोग इकट्ठे हो गए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उभांव एसएचओ संजय शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।