बीजेपी BJP समर्थक भड़के, सोशल मीडिया पर टॉप टेन में ट्रेंड कर रहा है #संजय_सिंह_झूठा_है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“आज मुझे एक दलित नेता ने फोन किया बोले भाई साहेब राष्ट्रपति दलित President उन्हें नहीं बुलाया गया उपमुख्यमंत्री मौर्या उन्हें नहीं बुलाया गया। ऐसा क्यों? भाजपा दलितों को मंदिरों से बाहर क्यों रखना चाहती है?” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह MP Sanjay Singh ने अयोध्या Ayodhya में राममंदिर निर्माण Ram Mandir हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर यह आरोप लगाया है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर ट्विट किया है। संजय सिंह के इस पोस्ट से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
संजय सिंह की इस पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने ट्विट किया कि वह अयोध्या में राम मंदिर Ayodhya Ram Mandir भूमि पूजन में शामिल हुए थे। हालांकि उन्होंने कुछ देर में ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसकी जगह पर 4 जनवरी को केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पोस्ट की गई फोटो को उनके समर्थकों द्वारा रिट्विट किया जाने लगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए 76 बार हो चुके हैं युद्ध
संजय सिंह के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी Aam aadmi Party और बीजेपी के समर्थक उलझ गए। बीजेपी की महिला नेता डॉ.दीप्ती भारद्वाज ने कहा, “पूज्य अशोक सिंघल जी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पूर्व ही इसकी नींव बिहार के एक दलित कामेश्वर चौपाल जी से रखवाई, जो ट्रस्ट के सदस्य हैं।” दीप्ती भारद्वाज ने संजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। खास बात यह है कि इस मामले में बीजेपी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर #संजय_सिंह_झूठा_है नाम से हैशटैग भी चलाया जा रहा है, जो टॉप टेन में सबसे ऊपर चल रहा है।
उधर, आप नेता अमित त्यागी Amit Tyagi ने पोस्ट किया है, “NCRB की रिपोर्ट झूठ नहीं बोलती इसमें साफ लिखा है भाजपा के राज में दलितों पर अपराध बढ़ा है भाजपाइयों कितना भी अपने आप को बचालो मगर ये सच है के तुम दलित विरोधी हो।”
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व