पटेल समाज सहित संगठन को मिल सकती है ताकत
लखनऊ / मिर्जापुर, 16 सितंबर
अपना दल (एस) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के निवासी एवं पेशे से पत्रकार राजेश पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। 56 वर्षीय राजेश पटेल की नियुक्ति का दूरगामी असर वाराणसी सहित मिर्जापुर में भी पड़ेगा।
अनुप्रिया पटेल ने राजेश पटेल की नियुक्ति करके एक तीर से कई निशाना साधा है। चूंकि मिर्जापुर में अपना दल (एस) की सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी अनुप्रिया पटेल को कमजोर करने के लिए अपने पटेल नेताओं को आगे बढ़ाया है। इसी के तहत भाजपा ने पिछले महीने मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया। इसके अलावा वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया। इसी तरह पूर्व में समाजवादी पार्टी ने भी वाराणसी के सेवापुरी से विधायक रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बनाया था। ऐसे में अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर व वाराणसी में संगठन को चुस्त करने के लिए राजेश पटेल को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति करके एक संदेश दिया है।
यह भी पढ़िये: सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की चाभी है आपका वोट: अनुप्रिया पटेल
चूंकि राजेश पटेल मिर्जापुर के लोकप्रिय विधायक रहे वयोवृद्ध नेता यदुनाथ सिंह की टीम में भी युवावस्था में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके राजनाथ सिंह की शुरूआती टीम में भी 90 के दशक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। राजेश पटेल के इन अनुभवों का लाभ पार्टी को मिर्जापुर व वाराणसी क्षेत्र में मिलेगा। चूंकि राजेश पटेल पूर्वांचल के कुर्मी समाज से आते हैं और वहां की राजनीतिक जमीन को करीब से देखा है। ऐसे में राजेश पटेल के मिर्जापुर और वाराणसी की पटेल राजनीति के बीच नया चेहरा बनकर उभरने की संभावना है। अब आने वाला समय बताएगा कि राजेश पटेल अपना दल (एस) के लिए कितना उपयोगी साबित होते हैं !
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व: अनुप्रिया पटेल