क्लब की अध्यक्ष जेनिफर 28 जुलाई को आएंगी वाराणसी
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
रोटरी मण्डल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब Rotary Club वाराणसी Varanasi ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया Rajesh Maddheshiya को सदस्यता विस्तार हेतु नए सदस्यों को क्लब के क्रिया कलापों से जोड़ने और उनको प्रेरित कर के सदस्यता अभियान हेतु डिस्ट्रिक्ट मेम्बर अट्रैक्शन चेयर के पद पर जिम्मेदारी सौंपी है।
राजेश मद्धेशिया ने बताया कि रोटरी का नया सत्र 1 जुलाई से आरम्भ तथा 30 जून को समाप्त होता है। वर्तमान में रोटरी मण्डल 3120 में कुल 88 क्लब्स तथा कुल 3668 सदस्यों की संख्या है। रोटरी के 117 वर्षों के इतिहास में पहली बार कनाडा की महिला रोटेरियन जेनिफ़र पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसी कड़ी में काशी की धरती पर 28 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष का आगमन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इस कार्यक्रम में रोटरी के नए सदस्यों को पंजीकरण कराने का अभियान मण्डल की तरफ से किया जा रहा है।
रोटरी में ईंच वन ब्रिंग वन को चरितार्थ करते हुए रोटरी मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। राजेश मद्धेशिया को मण्डल सचिव आशुतोष द्विवेदी, राजू राय, श्यामली दास, सी के गांगुली, प्रभाकर जायसवाल, सुनीता राय, रत्ना बागची आदि ने बधाई दी।