उत्तर प्रदेश के 9147 डाकघरों में मिलेगी सुविधा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
टिकट के लिए अब आपको बार-बार रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब डाकघरों में भी रेलवे टिकट मिलेगा। केंद्रीय रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित जीपीओ सहित उत्तर प्रदेश के 9147 डाकघरों में इस योजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा प्रदेश के 14553 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर भी शुरू किए गए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डाकघरों के जरिए लोगों तक 50 से अधिक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10 शहरों के डाकघरों में उपस्थित ग्राहकों से बातचीत भी की।
कामाख्या एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी:
डाकघर से रेलवे टिकट की बुकिंग सर्विस शुरू करने के अलावा रेल मंत्री ने लखनऊ स्थित गोमती नगर रेलवे स्टेशन से कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन लखनऊ के गोमती नगर से कामाख्या देवी के लिए जाएगी।