कोरोना वैक्सीन को लेकर पोस्टर के जरिए पीएम मोदी से पूछे गए सवाल पर हुई कई गिरफ्तारियां, कांग्रेस ने जताया ऐतराज, प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का किया समर्थन
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से पोस्टर के जरिए पूछे गए सवाल मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राहुल गांधी ने भी काले रंग के बैकग्राउंड में ट्वीट करते हुए कहा है- मुझे भी गिरफ्तार करो। राहुल गांधी को उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी समर्थन करते हुए इस पोस्टर को ही अपने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल अकाउंट बनाया है।
बता दें कि कोरोना वैक्सीन को विदेश भेजे जाने को लेकर पीएम मोदी से सवाल करने वाले पोस्टर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगाए गए थे। इनमें लिखा था-“मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?” ये पोस्टर दिल्ली के रोहिणी, रिठाला, शाहदरा, द्वारका समेत विभिन्न इलाकों में लगाए गए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 17 एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है।
गंगा में बहती शवों को लेकर किया था तंज:
बता दें कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने मीडिया के उन खबरों की कटिंग सोशल मीडिया में शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि गंगा के किनारे 1140 किलोमीटर क्षेत्र में 2000 से अधिक शव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा,
“जो कहता था गंगा ने बुलाया है,
उसने मां गंगा को रुलाया है।”