अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से की मुलाकात
लखनऊ, 9 अक्टूबर
झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव का मामला राजनैतिक रूप ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए पुष्पेंद्र यादव के घर पहुंच गए हैं। उधर, यूपी सरकार इस मामले में पुलिस के साथ खड़ी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने झांसी स्थित करगुआ खुर्द गांव पहुंचे। उन्होंने पुष्पेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव समेत 39 लोंगो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़िये: सपा में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी
पुलिस की चेतावनी पर बिफरे सपाई:
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी है कि पुष्पेंद्र प्रकरण में भ्रामक खबर अथवा अफवाह फैलाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। समाजवादी पार्टी ने इसे पुलिस की दमनकारी नीति बताया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि अपराध रोकने में नाकाम पुलिस निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर आतंक फैलाने में लगी है।
यह भी पढ़िये: बाढ़ पीड़ित को पप्पू यादव ने टी-शर्ट उतारकर दिया
अखिलेश यादव अपराधियों के साथ: श्रीकांत शर्मा
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने अखिलेश यादव से पूछा है कि अखिलेश यादव अपराधियों के साथ हैं या पुलिस के? उन्होंने कहा कि यह दुभाग्यूपूर्ण है कि लोग पुलिस पर हमला करते हैं, पुलिस पर गोली चलाते हैं और जब पुलिस जवाबी कार्रवाई करती है तो लोग उसी पर सवाल खड़ा करते हैं।