प्रियंका गांधी ने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में और अजय कुमार लल्लू ने वाराणसी स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में की साफ-सफाई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सीतापुर गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूरे प्रदेश भर की वाल्मीकि बस्तियों व वाल्मीकि मंदिरों में झाड़ू लगाकर सफाई व पूजा अर्चना किया।
बता दें कि शुक्रवार को एक टीवी चैनल के कांक्लेव में सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की थी। सीएम योगी के बयान को प्रियंका गांधी ने दलित विरोधी बताया था और उन्होंने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा शनिवार को भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
सीएम योगी ने क्या कहा था-
एक टीवी चैनल के कांक्लेव में सीएम योगी से पूछा गया था कि सीतापुर गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी से झाड़ू भी लगवा दिया गया। इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा था- जनता ने उनको उसी लायक बना दिया है।
प्रदेश के सभी जिलों में हुई साफ-सफाई:
मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश की वाल्मीकि व दलित बस्तियों व वाल्मीकि मंदिरों में साफ-सफाई कर पूजा अर्चना कर सत्याग्रह किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ दलित व महिला विरोधी हैं। उनकी मानसिकता अहंकार व सामंती संकीर्णता से ग्रसित है।
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि काशी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ मिलकर वाराणसी कैंट स्थित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा व पार्क की साफ-सफाई की। कांग्रेस के मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि करोड़ों महिलाओं और सफाईकर्मियों का रोज झाड़ू लगाना सफाई और स्वाभिमान का प्रतीक है। पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक डॉ.अनूप पटेल ने कहा कि प्रियंका गांधी ने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर योगी को आईना दिखाया है।