प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जाना चाह रहे थें भूपेश बघेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखीमपुर में गाड़ी से रौंदे जाने के बाद मृत किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रियंका गांधी के साथ 10 अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र व युवा नेता दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं।

पढ़ते रहिए www.up80.online लखीमपुर: प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री के बेटे की कार ने रौंदा, 8 की मौत
उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही रोक दिया गया, जिससे नाराज होकर वह एयरपोर्ट पर ही धरना पर बैठ गए। भूपेश बघेल प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जा रहे थे। लेकिन एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वह फर्श पर ही धरना पर बैठ गए।

बता दें कि रविवार को लखीमपुर कांड के बाद रात में ही लखीमपुर जाते समय सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी की गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती हुई फोटो वायरल हुई।
प्रियंका गांधी का ट्वीट,
“नरेंद्र मोदी सर, आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और प्राथमिकी के पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। लेकिन किसानों को कुचलने वाले को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों की मौत पर भाजपा की सहयोगी पार्टी भड़की