बसपा सुप्रीमो ने कहा- यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर चला रही है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के बाद अब बहुजन समाज पार्टी BSP की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती Mayawati ने भी प्रयागराज Prayagraj Voilence में हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर नाराजगी जतायी है। बता दें कि प्रयागराज में हिंसा भड़काने के मुख्य आरोपी जावेद के घर को पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जिनकी वजह से देश की बदनामी हुई उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पक्षपात करते हुए घरों को ध्वस्त किया गया। ये दोषपूर्ण है। जिसका कोर्ट संज्ञान ले।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है,
“यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।”
उन्होंने कहा,
“इस समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।“
बता दें कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले में नाराजगी जताते हुए कहा है,
“अब अजायब-घर में ले जाकर रख दो ‘इंसाफ़ की तराज़ू’ को
और कर दो ऐलान हुक्मरानों ने ही ले लिया है क़ानून हाथों में”