28 दिसंबर को लखनऊ में भरेंगे हुंकार, 110 दिनों से प्रयागराज में जारी है आंदोलन
यूपी80 न्यूज
प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को भरने, गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी, पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त चयन जैसे मुद्दों पर प्रयागराज में 110 दिनों से जारी रोजगार आंदोलन के तहत रविवार को बालसन चौराहे पर भारी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए। पुलिस छावनी में तब्दील करने के बावजूद शाम तक प्रदर्शन चला। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह व ईशान ने किया। इस दौरान युवाओं ने जिला प्रशासन को पत्रक देकर प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने की मांग कर रहे हैं।
आंदोलनरत युवा 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, टीजीटी पीजीटी 27 पद समेत तदर्थ के 30400 पद, एलटी के 12 हजार, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड के 48 हजार, लेखपाल समेत समूह ग के 50 हजार, तकनीकी संवर्ग आदि सभी विभागों में 5 लाख से ज्यादा पदों को विज्ञापित करने, अधर में लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने, यूपी एस आई 2021 समेत 5 साल में आयोजित भर्तियों की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच, यूपीपीसीएल तकनीशियन 4102 विज्ञापन की बहाली, स्कीम, मानदेय , संविदा कर्मियों को न्यूनतम 18 हजार वेतन और आगामी सभी भर्तियों में 2 साल उम्र सीमा में छूट जैसी मांग कर रहे हैं।
लखनऊ में करेंगे महापंचायत:
युवाओं ने 28 दिसंबर को लखनऊ में महापंचायत का ऐलान किया है। इस मौके युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं से वादा किया गया था कि भाजपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा, इसलिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और बिना देरी प्रदेश में 5 लाख से रिक्त पदों को विज्ञापित कराने की गारंटी सुनिश्चित करायें। अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा व योगी सरकार फर्जी प्रोपेगैंडा बंद कर रोजगार के सवाल को हल करे अन्यथा यह भाजपा के लिए मंहगा साबित होगा।
सभा को सीएमपी डिग्री कालेज के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार, शिक्षक भर्ती आंदोलन चला रहे रजत सिंह व रमाकांत यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल तिवारी व सुनीता साह, बीएल यादव, सूर्य प्रकाश चौधरी, बीपीएड शिक्षक भर्ती के सचिन गौतम समेत तमाम युवाओं ने संबोधित किया। इस मौके पर शिबलू, राजेश त्रिपाठी, उदय दुबे, राम सिंह, राजेन्द्र यादव, अजय पटेल, अखिलेश कुमार यादव, सत्य प्रकाश सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, रवी गुप्ता, शीतला ओझा ,सीमा सिंह , संगीता, कल्पना तिवारी,बन्दना, रीतू राय, प्रियंका, जितेंद्र, सुरेंद्र,अंशुमान, अमित अमरजीत, पीयूसीएल के जिला सचिव मनीष सिन्हा समेत भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।