सीएम योगी ने लांच किया ऐप, प्रवासी मजदूरों का डेटा इकट्ठा कर उनके लिए रोजगार की योजनाएं बनायी जाएंगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में आने वाले प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी एवं उनके रोजगार को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘प्रवासी राहत मित्र ऐप’ Pravasi Rahat Mitra App का लोकार्पण किया। इसके जरिए प्रवासी मजदूरों का डाटा भी तैयार किया जाएगा, ताकि उनके भविष्य को लेकर बेहतर योजनाएं तैयार हो सकें।
प्रदेश के राजस्व विभाग ने यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के सहयोग से यह ऐप तैयार किया है। इस ऐप के जरिए प्रदेश में आने वाले प्रवासी मजदूरों के बेहतर भविष्य को लेकर सभी विभागों के सामंजस्य से रोजगार एवं आजीविका के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जाएंगी।
पढ़ते रहिए up80.online नियमित हों संविदा-आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी: आशीष पटेल
ऐप में ये जानकारियां होंगी सुरक्षित:
आश्रय केंद्र में रुके हुए व्यक्ति, प्रवासी मजदूरों का पूरा विवरण, उनका नाम, शैक्षिक योग्यता, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट, कोविड 19 से संबंधित स्क्रीनिंग की जानकारी के साथ-साथ 65 से ज्यादा प्रकार के कौशल की जानकारी एकत्र की जाएगी।
ऑफलाइन भी काम करेगा ऐप:
इस ऐप की एक खासियत यह भी है कि यह ऑनलाइन के साथ – साथ ऑफलाइन भी काम कर सकता है। शहरी और ग्रामीण स्तर पर डेटा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई है। ऐप के माध्यम से इकट्ठा डेटा को राज्य स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (www.rahatup.in) पर स्टोर किया जाएगा और इसका माइक्रो स्टडी करके प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने व रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाएं बनायी जाएंगी।
पढ़ते रहिए up80.online बिहार के क्वारंटीन केंद्रों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भरपूर इंतजाम