अंतराष्ट्रीय हस्तियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
किसान आंदोलन पर भले ही बॉलीवुड खामोश है, लेकिन हॉलीवुड मुखर होता दिख रहा है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में आवाज उठायी है। रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्विट किया है। रिहाना के ट्विट से किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है।
रिहाना ने एक अंतरराष्ट्रीय चैनल पर प्रकाशित खबर को ट्विट किया है और कहा है-हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। रिहाना की इस पोस्ट को बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिट्वीट किया है। रिहाना ने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट सेवा बंद करने की आलोचना भी की है।
बता दें कि रिहाना के ट्विट के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्था हम्यून राइट वॉच, इंटरनेशनल इंटरनेट राइट्स से जुड़ी संस्था, अमेरिकी मॉडल अमांडा सेर्नी जैसी कई नामी हस्तियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। पर्यावरण को लेकर काम करने वाली भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है।